SC ने पुरानी बालू नीति को बताया उचित, सरकार की याचिका को किया खारिज

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 05:39 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने बालू खनन पर पटना हाईकोर्ट के फैसले को सही करार दिया है। कोर्ट का मानना है कि पुरानी बालू नीति ही सही है। 

जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने बालू और मिट्टी खनन को लेकर नई नीति बनाई थी लेकिन पटना हाईकोर्ट ने इस नीति पर रोक लगाकर पुरानी नीति से काम करने का आदेश दिया। बिहार सरकार ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पटना हाईकोर्ट का फैसला सही है।

बता दें कि बिहार सरकार द्वारा अवैध बालू खनन को रोकने के लिए नए नियमों को पारित किया गया था। राज्य के व्यापारियों द्वारा लगातार सरकार की इस नई नीति का विरोध किया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News