SC ने राम जन्मभूमि मुद्दे पर मंजूर की अर्जी, स्वामी ने कहा- जय श्री राम

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली: रामजन्मभूमि मुद्दे पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है, हालांकि कोर्ट ने कोई तारीख नहीं बताई है। कोर्ट के फैसले के बाद स्वामी ने ट्वीट कर खुशी जताते हुए लिखा कि जय श्री राम! आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मैंने राम मंदिर केस के मुद्दे पर पत्र दिया, उन्होंने कहा कि हम इस पर जल्द ही सुनवाई करेंगे। स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी। चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि हम जल्द ही इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट में डालेंगे और जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जाएगा।


कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया था इंकार
इससे पहले मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्षों के लिए बेहतर होगा कि वो आपस में इस मुद्दे को सुलझा लें, ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है इसलिए दोनों पक्ष आपस में बैठें और बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करें। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के जज भी मध्यक्षता करने को तैयार ह।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News