तो इस वजह से अधर में लटक गया जम्मू का प्रायोजित रोपवे प्रोजेक्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 03:05 PM (IST)

जम्मू: सरकार ने मुबारक मंडी-बाहु फोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के टैंडर को फिलहाल कैंसल कर दिया है। कारण है टैंडर में ऐसा नाम जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। वो नाम है शहाबाद। इस बात पर गंभीरता दिखाते हुए पर्यटन मंत्री प्रिया सेठी ने टैंडर को कैंसल कर दिया है। इसके साथ ही मुबारकमंडी और बाहुफोर्ट के बीच महत्वपूर्ण रोपवे प्रोजेक्ट एक बार फिर अधर में लटक गया है। अब पर्यटकों को इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री प्रिया सेठी ने बताया कि टैंडर मुबारकमंडी और बाहुफोर्ट के बीच का है। रोपवे वहीं बनना है। ऐसे में शहाबाद का नाम बीच में कैसे आया। राजस्व रिकार्ड के अनुसार ऐसी कोई जबह है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि आखिर यह कैसे हुआ और किसने किया। उन्होंने कहा कि हम राजस्व रिकार्ड के अनुसार चलेंगे और उसमें यह बाहु तहसील और मुबारक मंडी-पीरखो-बाहु फोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News