CM की अध्यक्षता में बनने वाली मानव श्रृंखला पर राजद ने साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 06:30 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): बिहार के मुख्यमंत्री दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन कर रहें हैं। इस श्रृंखला का आरंभ 21 जनवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगा। विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री की इस मानव श्रृंखला का विरोध किया जा रहा है। 

बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक शिवचन्द्र राम ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीब लोगों को ठंड में परेशान कर रहें हैं। उन्होंने जो वादे गरीबों से किए थे वह उसको पूरा ना करते हुए ठंड में गरीबों को लाइन में खड़े कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि बालू गिट्टी पर बनाए गए सरकार के नियमों ने लोगों से रोजगार छीन लिए हैं।

शिवचन्द्र राम ने कहा कि मुख्यमंत्री आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गए हैं। ठंड के कारण स्कूली बच्चों को अवकाश दिए गए हैं, उसी ठंड में बच्चों को मानव श्रृंखला के चलते लाइन में खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को छात्रवृत्ति देने के वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राज्य कल्याण के मुद्दे से हटकर कार्य कर रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News