बिहार के उपचुनावः भभुआ सीट को लेकर राजद-कांग्रेस आमने-सामने

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 06:57 PM (IST)

पटनाः बिहार में उपचुनावों की घोषणा के बाद से राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक रही है। उपचुनावों को लेकर गठबंधन में तकरार पैदा होने लगी है। 

जानकारी के अनुसार, भभुआ की सीट को लेकर कांग्रेस और राजद आमने सामने आ गई है। राजद ने तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का कहना है कि वह भभुआ सीट पर किसी भी कीमत पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

उपचुनावों को लेकर मंगलवार को राजद की कोर कमेटी की बैठक हुई। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपचुनावों को लेकर चर्चा की गई। उपचुनावों को लेकर गठबंधन में खटपट होती हुई दिखाई दे रही है।

बता दें कि जदयू ने बिहार की तीनों सीटों पर होने  वाले उपचुनावों से खुद को पीछे धकेल लिया है। भाजपा भी इन चुनावों में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला ले चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News