अलगाववादियों के बंद के आहवान पर आज श्रीनगर में कड़े सुरक्षा बंदोवस्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 12:23 PM (IST)

श्रीनगर: सिविल नागरिकों की हत्या के खिलाफ अलगाववादियों के बंद के आहवान के चलते आज कश्मीर में सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं। श्रीनगर के सात थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार रैनावारी, खान्यार, नौहाटा, एम आर गंज और सफाकदल के साथ-साथ श्रीनगर के मैसूमा और करालखुद में प्रतिबंध हैं।
जिला न्यायाद्यीश के आदेश अनुसार सरकारी कर्मचारियों, बैंक स्टाफ , परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रतिबंधों से राहत दी गई है।

बंद का आहवान अलगाववादियों के संयुक्त गुट ने किया है। गिलानी, मीरवायज और मलिक के नेतृत्व वाले गुट ने लोगों से प्रदर्शन करने को भी कहा है। हांलाकि मीरवायज उमर फारूक को उनके नगीन स्थित आवास में नजरबंद रखा गया है। वहीं गिलानी को हैदरपोरा में नजरबंद किया गया है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। कश्मीर में सर्दियों की छुट्टियों के चलते स्कूल और कालेज बंद हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News