रावत ने ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त से मुलाकात की

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 09:29 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त एन्ड्रयू आयरे ने भेंट की और स्वास्थ्य तथा पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग की इच्छा जताई। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत और मुख्य सचिव एस रामास्वामी सहित राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों से चर्चा के दौरान आयरे ने उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवा, स्मार्ट सिटी हेतु तकनीकी सहायता, सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट, पर्यटन तथा हास्पिीटिलिटी विकास आदि क्षेत्रो में तकनीकी व विशेषज्ञ सहायता देने की इच्छा व्यक्त की।

इस दौरान, मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित कर पलायन पर अंकुश लगाना है। उन्होंने राज्य में निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। रावत ने कहा कि राज्य में सु²ढ़ कानून व्यवस्था, सस्ती एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति, एकल खिडकी प्रणाली, व्यापार अनुकूल नीतियां होने के कारण निवेश के अनुकूल वातावरण है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News