राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, सातवें दिन भी कामकाज ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन भी राज्यसभा में हंगामा जारी रहा और संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में घोटाले, कावेरी बोर्ड प्रबंधन के गठन और आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से जुड़े मुद्दों को लेकर भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। 

सभापति एम वेंकैया नायडु ने सुबह आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद कार्यवाही शुरू करनी चाही वैसे ही अन्नाद्रमुक, द्रमुक, तेलगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य अपनी सीट से उठकर आसन के निकट बढ़ने लगे तो सदन की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पूर्व नायडु ने सदस्यों से नियमों के तहत मुद्दों को उठाने और कामकाज चलने देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों से सदन में सदस्यों के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो पा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News