राजनाथ सिंह की हिदायत: नाबालिग पत्थरबाजों के साथ न करें अपराधियों सा सुलूक

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 06:20 PM (IST)

श्रीनगर :राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की बैठक लेने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के युवकों के साथ अपराधी जैसा बरताव न किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध जिस भी तरह की कोई जांच होनी होए वह जुवेनाइल एक्ट के अंतर्गत ही पूरी होनी चाहिए। ऐसे अपराधियों को जेल नहीं, बल्कि बाल सुधार गृहों में भेजा जाना चाहिए। हम अब एक और पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे। गरीब ज्यादा इसके शिकार हुए हैं। भारत में ही नहीं पूरे विश्व में कश्मीर के हालातों को लेकर गलत संदेश गया है।

15 अगस्त के प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, कश्मीर की समस्या का समाधान न गोली से होगा न गाली से होगा, केवल लोगों को गले से लगा कर होगा। इसी को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रयत्नशील हूं। 2 दिनों में लगभग 55 प्रतिनिधिमंडल हमसे मिले। मैं सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करना चाहूंगा। यहां आने के बाद सिविल सोसाइटी के कई डेलिगेशन मिले। छात्र, शिक्षक और नेता भी मिले और सबसे बातचीत हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News