दाऊद को लेकर राज ठाकरे का PM मोदी पर साधा निशाना, FB पर शेयर किया कार्टून

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 01:01 PM (IST)

मुंबईः मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने फेसबुक एक कार्टून शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। राज ठाकरे द्वारा शेयर किए गए कार्टून में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मर्जी से इंडिया आता हुआ दिखाई दे रहा है और पीएम उसके पीछे रस्सी से खिंचते चले आ रहे हैं। कार्टून के साथ ठाकरे ने एक मैसेज भी पोस्ट किया है, 'दाऊद खुद भारत आना चाहता है, लेकिन मोदी उसे लाने का श्रेय ले रहे हैं'। कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने दावा किया था कि "दाऊद भारत आने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार उसे वापस लाने का श्रेय लेना चाहती है इसीलिए उसे आम चुनाव के पहले सरकार भारत लाएगी।

ठाकरे ने कहा था कि भाजपा चालाकी से ये राजनीतिक कदम उठा रही है ताकि चुनाव के पहले उनकी हवा बन सके।" ठाकरे के आरोपों के बाद कांग्रेस ने भी मोदी सरकार से दाऊद की पत्नी के गुपचुप मुंबई आने के दावों पर जवाब मांगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि दाऊद इब्राहिम की बीबी महजबीं अपने पिता सलीम शेख से मिलने 2016 में मुंबई आई थी और सरकार और उनकी एजेंसियां सोती रहीं।" पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने पूछताछ में यह खुलासा किया था कि दाऊद इब्राहिम अभी भी पाकिस्तान में है और उसकी दाऊद से बीते दिनों में 4 बार फोन पर बात हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News