रेल कोच पर आरक्षण चार्ट चिपकाना बंद करेगी रेलवे

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ट्रेनों के कोचों के गेट के नजदीक आरक्षण चार्ट चिपकाने की प्रथा को बंद करना चाहती है और उसने पांच जोन में यह प्रथा प्रायोगिक तौर पर तीन माह के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा किए गए परीक्षण के उपरांत यह फैसला किया गया है कि नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा एवं सियालदह से छूटने वाली गाडिय़ों में कोच के गेट के निकट प्रायोगिक तौर पर तीन माह तक आरक्षण चार्ट नहीं लगाया जाएगा।

बोर्ड ने यह परिपत्र उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे और पूर्व रेलवे को भेजा है। सूत्रों के अनुसार इस कदम पर यात्रियों के फीडबैक के बाद इसे आगे जारी रखने अथवा बढ़ाने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News