मोदी सरकार का रेलकर्मियों को झटका, VRS लेने पर बच्चों को नहीं मिलेगी नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 12:31 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रेलवे में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वी.आर.एस.) लेने वाले कर्मचारियों को एक बड़ा झटका दिया है। नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल द्वारा साल 2004 में शुरू की गई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर बच्चों को नौकरी देने की स्कीम को फिलहाल रोक दिया है।

केंद्र सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह यह जानना चाहती है कि यह फैसला संवैधानिक रूप से सही है या नहीं। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस फैसले के बाद देश की शीर्ष अदालत में भी जाएगी और इस मामले में अपील करेगी।

बता दें कि साल 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिबरलाइज्ड एक्टिव रिटायरमैंट स्कीम फॉर गारंटिड एम्प्लॉयमैंट फॉर सेफ्टी स्टाफ  योजना की शुरूआत की गई थी। इस बारे में रेल मंत्रालय ने एक ऑर्डर जारी करके सभी रेलवे बोर्ड को कहा है कि अगले ऑर्डर तक के लिए इस योजना को रोक दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News