कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं निलंबित

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 11:33 AM (IST)

 श्रीनगर: अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज तडक़े मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। हालांकि घाटी को देश के शेष इलाकों से जोडऩे वाला राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग यातायात के लिए एक तरफ  से खुला हुआ है जिससे जम्मू से श्रीनगर के लिए जाने वाले वाहनों की आवाजाही जारी है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घाटी में ट्रेन सेवाओं के संबंध में आज ताजा एडवाइजरी जारी की थी जिसके मद्देनजर हमने यह कदम उठाया। जम्मू क्षेत्र के बनियाल से श्रीनगर के लिए रवाना हुयी ट्रेन को अनंतपुर में रोक दिया गया है। इसी तरह बारामुला से भी श्रीनगर के लिए रवाना हुयी ट्रेन को भी रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि बडगाम-श्रीनगर और अनंतपुरा-काजीगुंड और बनिहाल के बीच ट्रेन नहीं चलेंगी। इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामुला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। कुछ लोगों ने दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा पुल पर रेल पटरी पर जाम लगा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News