दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं बाधित

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 04:00 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आज सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं बाधित कर दी गयी हैं जहां कल रात पुलवामा जिले में सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मार गिराया गया और सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगंद के बीच जम्मू के बनिहाल क्षेत्र के लिए चलने वाली सभी रेलगाडिय़ों को सुरक्षा कारणों से निलंबित कर दिया गया हैं। पुलिस से मिली एडवाइजरी के आधार पर इन रेल सेवाओं को निलंबित किया गया है।  


उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर से उत्तर कश्मीर के बारामूला में श्रीनगर-बडग़ाम लाइन पर रेलगाडिय़ां निर्धारित समय के से चल रही हैं। पिछले महीने भी घाटी में सुरक्षा कारणों से विशेषकर अलगाववादियों द्वारा हड़ताल के आह्वान के कारण कई दिनों के लिए रेल सेवाएं बाधित रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News