प्रचार के दौरान राहुल ने देखा जादू, पीएम मोदी पर किया बयान 'वार'

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 03:01 PM (IST)

गुजरात: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपने धुआंधार चुनावी दौरे कर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी दौरान राहुल ने उत्तर गुजरात के पाटन जिले में जादू का खेल भी देखा, और यहां भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर प्रहार भी किया। राहुल ने अपनी नवसर्जन गुजरात यात्रा के चौथे चरण के तीसरे और अंतिम दिन आज पाटन जिले के हारिज में घुमक्कड़ यानी विचरति जातियों के साथ अपने संवाद कार्यक्रम किया।

(यह भी पढ़ें: प्रदूषण के बहाने राहुल का मोदी पर शायराना वार, साहेब अंजान क्यों हैं? )

राहुल गांधी ने उस भीड़ में मौजूद एक जादूगर से जादू का खेल दिखाने को कहा। उसने जब उन्हें पैसा बना कर दिखाया तो वह हंसने लगे। और इसी पर उन्हें प्रधानमंत्री पर तंज कसने का मौका मिल गया। राहुल ने कहा कि आपने जादू दिखा कर पैसा निकाल दिया लेकिन ऐसा ही एक जादू मोदी जी ने भी दिखाया था पर उन्होंने पैसा निकाला नहीं बल्कि लोगों को पैसा गायब कर दिया। इस मौके पर गुजरात भाजपा के प्रभारी तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News