राहुल का ट्विटर वार- असमानता को लेकर PM मोदी से पूछा सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में व्याप्त असमानता का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह दावोस में विश्व समुदाय को इस बात का जवाब दें कि देश की एक प्रतिशत आबादी के पास ही कुल संपदा का 73 प्रतितश हिस्सा क्यों है। राहुल ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में मोदी के भाषण के बाद ट्वीट करके यह सवाल किया । 

 


कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड में आपका स्वागत है। कृपया दावोस में बताएं ये कि भारत के एक प्रतिशत लोगों के पास कुल संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों हैं। उन्होंने गांधी ट्विटर पेज पर एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें एक होटल के अंदर धनी लोग भोजन का आनंद ले रहे हैं और वंचित तबके की दिख रही एक बच्ची होटल के बाहर शीशे से उन्हें ललचायी नजरों से देख रही है। राहुल ने मोदी को संबोधित कर लिखा कि मैं आपके संदर्भ के लिए एक रिपोर्ट भी साथ लगा रहा हूं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News