NCC सवाल को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 04:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक पहुंचे। जहां उन्होंने  मैसूर स्थित गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को संबोधित किया। राहुल गांधी नोटबंदी, जीएसटी, कालेधन समेत कई मुद्दों पर छात्राओं के साथ सवाल जवाब किये। इसी दौरान एक छात्रा ने राहुल गांधी से एनसीसी कैडेट्स को लेकर एक सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने राहुल से सवाल किया कि पीएम बनने के बाद वह "C' सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट के लिए क्या करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एनसीसी और इस तरह की और यूनिट के बारे कोई जानकारी नहीं है। वहीं राहुल ने कहा कि एक युवा होने के नाते अच्छी शिक्षा और रोजगार दिलाने पर जोर देंगे। इसके बाद राहुल गांधी पर सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि एनसीसी का फुल फॉर्म होता है, "राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Cor)"

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News