मिशन गुजरात: रोड शो में राहुल गांधी का मोदी पर निशाना, अब तक कितनों को दी नौकरी

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 02:47 PM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं। राहुल ने आज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रोड शो किया। गुजरात में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं अब तक कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी। देश का विकास करने की बजाए पीएम ने जीएसटी लागू करके छोटे कारोबारियों का भी धंधा चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास गरीबों के लिए कुछ नहीं है लेकिन अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ये गरीबों-किसानों और युवाओं की सरकार होगी।

 

 

ये है राहुल गांधी का पूरा शेड्यूल
-राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।’’

-जामनगर शहर जाएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

-26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे।  

-दोपहर में राजकोट पहुंचने पर वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।  

-राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे।

-27 सितंबर की सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।’’  

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News