राहुल गांधी ने की PM माेदी की 'हिटलर' से तुलना

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री, नौकरशाही और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) लोकतांत्रिक संस्थाओं पर 'व्यवस्थित तरीके से कब्जा' कर भारतीय संविधान को 'तहस-नहस' कर रही है। मोदी और आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा, 'हिटलर नाम का एक शख्स था और उसने एक बार लिखा- हकीकत पर बहुत मजबूत पकड़ रखो ताकि आप किसी भी वक्त इसका गला घोंट सको। आज हमारे चारों आेर यही हो रहा है। हकीकत का गला घोंटा जा रहा है।'   

'उनका मकसद भारतीय संविधान को तहस-नहस करना'
राहुल ने कहा कि मोदी और आरएसएस चाहते हैं कि भारत अपनी आवाज 'सरेंडर' कर दे। कर्नाटक सरकार की आेर से यहां आयोजित तीन दिवसीय बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में राहुल ने कहा, भारत ने अपनी आजादी इसलिए गंवाई थी, क्योंकि जब अंग्रेज जब इसकी सरजमीं पर आए तो लाखों-करोड़ों लोग चुप रहे और अंग्रेजों को एेसे सारे काम करने दिए जिनमें उन्हें आनंद आता था, क्योंकि वे शक्तिशाली थे। आज ठीक वैसी ही चीजें हो रही हैं। जब पत्रकार अपनी आंखों के सामने हो रही हिंसा के बारे में नहीं लिखता है। उन्होंने कहा, भारत की आजादी अंग्रेजों ने यूं ही नहीं ले ली। कुछ भारतीयों ने उन्हें यह सौंप दी थी, हमने अपनी आवाज खो दी, क्योंकि हमने इसे 'सरेंडर' कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News