राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री से पूछे तीन सवाल, कहा- मुझे जल्द चाहिए जवाब

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से आज तीन सवाल पूछे और कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए। गांधी ने ट्वीट कर रक्षा मंत्री से पूछा कि उन्हें देश को बताना चाहिए कि एक राफेल लड़ाकू विमान की कीमत क्या तय हुई है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने पेरिस में इन विमानों की खरीद की घोषणा करने से पहले इस बारे में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से अनुमति ली थी।  


कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सीतारमण से पूछा कि प्रधानमंत्री ने किस वजह से विमानन मामलों की विशेषज्ञ सरकारी क्षेत्र की अनुभवी कंपनी ङ्क्षहदुस्तान एरोनेटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को नजरअंदाज कर एक ऐसे उद्योगपति को इन विमानों का ठेका दिया जिन्हें इस क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है। कांग्रेस का आरोप है कि इस सौदे में नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया है और एक उद्योगपति को 30 हजार करोड़ रुपए का ठेका देने के लिए पहले से चल रही सौदे की पूरी प्रक्रिया को बदल गया है। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि मोदी सरकार के कार्यकाल एक भी राफेल विमान देश में पहुंचेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News