राजोरी में कालेज छात्र की मौत, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 01:12 PM (IST)

राजोरी:राजोरी डिग्री कालेज में हार्ट आटैक से एक छात्र की मौत के बबाल मच गया है। छात्रों ने कालेज परिसर के बाहर और फिर अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि समय पर एंबूलेंस नहीं मिलने के कारण छात्र अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तनवीर हुसैन पुत्र मोहम्मद हफीज निवासी निरोजल के रूप में हुई है। उसे कालेज में दिल का दौरा पड़ा। छात्र उसे अस्पताल ले गए पर डाक्टरों ने तनवीर को मृत लाया घोषित करार दिया।


वहीं छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीाी राजोरी ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बात की और जिला अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं। अस्पताल का कहना है कि उनके पास पांच एंबूलेंस हैं जिनमें से चार मरीजों को लेकर जम्मू गई हैं जबकि एक मंझाकोट गई हुई और ट्रेफिक जाम में फंस गई।


राजोरी के विधायक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से वादा किया कि वो एंबूलेंस की कमी के बारे में सरकार से बात करेंगे। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। छात्रों ने अस्पताल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाा जिसकी जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News