राजोरी: छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 03:59 PM (IST)

राजोरी: राजोरी में पीजी कालेज के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की छात्रों ने कड़ी निंदा की है। मंगलवार को छात्रों ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। सुबह कालेज लगते ही छात्र अपनी कक्षाएं छोडक़र कालेज प्रांगन में जमा हो गए और उसके बाद उन्होंने सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।


कल कालेज में हार्टआटैक से एक छात्र की मौत हो गई थी। छात्रों का आरोप है कि उसे समय पर एंबूलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई और कालेज मौका रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई। भडक़े हुए छात्रों ने कल भी राजोरी में विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल में भी तोडफ़ोड़ की। सिर्फ यही नहीं बल्कि छात्रों ने मौके पर पहुंचे डीसी रजोरी के काफिले पर पत्थराव भी किया। पत्थराव में कई लोग घायल हो गए और मौके को संभालने के लिए पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News