प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को 2020 के शुरुआत तक मिलेंगे अपने विशेष विमान

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, के लिए बिल्कुल नए विशेष विमान वर्ष 2020 की शुरुआत में उपलब्ध हो जाएंगे। एयर इंडिया ने हाल ही में दो बोइंग 777-300 ईआर विमान खरीदे हैं। इनको वीआईपी उपयोग के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसमें संवाददाता सम्मेलन के लिए कक्ष होगा और आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए एक विशेष इकाई होगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में वाई- फाई की सुविधा होगी और यह मिसाइल रोधी सुरक्षा से युक्त होगा। बोइंग 777 बीच में कहीं रुके बिना अमरीका तक का सफर तय कर सकता है। ऐसे में ईंधन भरने के लिए विमान को बीच में कहीं उतरना नहीं होगा।  एयर इंडिया ने फरवरी और मार्च में तीन बोइंग 777 विमान लिए और इसके साथ ही 2006 में68 विमानों के लिए किया ऑर्डर पूरा हो गया। इन तीन विमानों में से दो का इस्तेमाल वीवीआईपी के लिए किया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार इन विमानों को एयर इंडिया से खरीदेगी। अगले वित्त वर्ष के बजट की घोषणा के दौरान सरकार ने एयर इंडिया से इन विमानों की खरीद के लिए 4,469.50 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News