राष्ट्रपति चुनाव- ''क्या चारा घोटाले वाले के साथ जाएंगे केजरीवाल''!: मिश्रा

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया। सीएम पर कभी घोटाला तो कभी भष्ट्राचार का आरोप लगाने वाले मिश्रा ने ट्वीट किया, क्या चारा घोटाला, बेनामी संपत्ति वाले लालू यादव का साथ देंगे अरविंद केजरीवाल? दरअसल 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को जंग ए मैदान में उतार रहे हैं। जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद हैं तो विपक्ष ने उनके मुकाबले मीरा कुमार को उतारा है। सूत्रों के मुताबिक आप भी मीरा कुमार को समर्थन दे रही है। इसी चर्चा पर मिश्रा ने केजरीवाल पर तंज कसे।
 

बता दें कि रामनाथ कोविंद ने आज पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा। जनता दल (यू) ने राष्ट्रपति के चुनाव में सत्तारूढ गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का समर्थन किया है लेकिन आज यहां जब उन्होंने नामांकन पत्र भरा तो जद यू का कोई प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था। कोविंद जब संसद भवन में अपना नामांकन पत्र भरने आए तो पीएम के साथ-साथ राजग के नेताओं के अलावा टीआरएस के चंद्रशेखर राव मौजूद थे लेकिन जद यू की ओर से न तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और न ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव या के सी त्यागी आदि में से कोई वहां मौजूद था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News