भारत-पाकिस्तान जल विवाद सुलझने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 11:58 AM (IST)

वाशिंगटन: वाशिंगटन में हाल ही में जल विवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता से जल विवाद के सुलझने की उम्मीद जागी है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार वार्ता में दोनों पक्षों का रवैया सकारात्मक था। 

वार्ता के मेज़बान वर्ल्ड बैंक ने दोनों पक्षों के सकारात्मक रवैया का ज़िक्र अपनी प्रेस रिलीज़ में किया है। ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत में किशनगंगा (330MW) और रातले (850MW) पनबिजलीघर निर्माण को लेकर मतभेद हैं। ये पनबिजलीघर भारत बना रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि ये निर्माण सिंधु जल संधि का उल्लघन है।

वार्ता से निकट का संबंध रखने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ के अनुसार कई सालों में पहली बार दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने रचनात्मक बातचीत की। पहले तो कई बार दोनों पक्ष एक दूसरे का औपचारिक अभिवादन भी नहीं करते थे। वे बस अपने साथ लाए बयान पढ़कर चले जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News