पुलिस ने सुलझाई सिपाही इरफान की हत्या की गुत्थी

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:43 PM (IST)

श्रीनगर: सेना की 175 टेरीटोरियल आर्मी में  सिपाही इरफान डार की हत्या की गुत्थी शोपियां पुलिस ने सुलझा ली है और इस संदर्भ में एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इरफान का गोलियों से छलनी शव 25 नवंबर को वुथमूला गांव में मिला था। पुलिस ने इस मामले में एफअईआर दर्ज कर ली थी। अभी तक जांच में पाया गया कि आतंकवादी सद्दाम पाडर निवासी हेफ, बिलाल मोहम्मद निवासी हेफ और तोसीफ निवासी गडबग इस हत्या में शामिल थे और उनके साथ एक अज्ञात आतंकी भी था। यह आतंकी मुजमिल निवासी श्रीमल था और उसे गिरफ्तार किया गया है। साजिश मुजमिल ने रची थी और वो इरफान के गांव गया और उसे अपने साथ वुथमूला ले आया। गांव के एक बाग में आतंकी पहले से मौजूद थे और उन्होंने इरफान का बाग में कत्ल कर दिया।


पुलिस के अनुसार इरफान को गोली मारने के बाद सारे आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मुजमिल को हिरासत में ले लिया है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News