VIDEO में देखें, कैसे सूरत में व्यापारियों पर पुलिस ने चलाई लाठियां?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 11:21 AM (IST)

सूरतः देशभर में 1 जुलाई से लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) के विरोध में गुजरात के सूरत में कपड़ा व्यापारी सड़कों पर उतर अाएं और विराेध प्रदर्शन करने लगे। लेकिन जल्द ही विराेध कर रहे व्यापारी दो गुटों में बंट गए। इनमें से एक गुट व्यापार काे चालू करने के हक में था, ताे दूसरा बंद जारी रखना चाहता था। इस बात काे लेकर दाेनाें गुटाें में झगड़ा इतना बढ़ा गया कि पुलिस काे इन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। 
 


बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले गुट ने दूसरे दुकानदाराें से भी दुकान बंद करने को कहा, जिससे हंगामा बढ़ गया। यह लाठीचार्ज सूरत के मिलेनियम मार्केट के बाहर हुअा। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि उनका व्यापार पूरी तरह असंगठित क्षेत्र है। यहां क्रेडिट पर पूरा व्यापार चलता है। ऐसे में 12 प्रतिशत तक की जीएसटी काे कैसे सही ठहराया जा सकता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News