जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की जरूरी सूचना, कुछ संदिग्ध दिखे तो फौरन रिपोर्ट करें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 02:35 PM (IST)

 जम्मू: सर्दियों की राजधानी जम्मू में बढ़ते अपराध को देखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। पुलिस ने शहरवासियों से कहा है कि अगर उन्हें कहीं भी कुछ संदिग्ध दिखता है तो वे फौरन पुलिस को सूचना दें और साथ ही अपने किरायेदारों और नौकरों के बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी दें। एसपी सिटी नार्थ विनोद कुमार ने व्यापारियों से नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरा लगवाने को भी कहा है ताकि आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके।


विनोद कुमार ने कहा है, हमने लोगों से निवेदन किया है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को जानकारी दें। अगर लोग अपने घर पर किरायेदार या फिर नौकर भी रखते हैं तो उस बारे में भी पुलिस को जानकारी दें। एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग तो करती है पर साथ ही लोगों का फर्ज भी बनता है कि वे सहयोग करें। शहर के बीचो बीच स्थित एक दुकान में लाखों की चोरी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और मामला जल्दी सुलझा लिया जाएगा। दुकान से 13 लाख के मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली है और हम दोषियों को जल्द ही बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में साइबर क्राइम सेल की मद्द से शहर से 120 गुम हुए फोन भी हासिल किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News