पीओके जम्मू कश्मीर का है : गुलाम नबी आजाद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:52 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीओके जम्मू कश्मीर का हिस्सा है और उसी का रहेगा ठीक उसी तरह जिस तरह कश्मीर भारत का हिस्सा है। गुलाम नबी आजाद ने यह बयान नैशनल कान्फ्रेंस के मुख्यिा डा फारूक अब्दुल्ला के बयान पर दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और उसी का रहेगा। फारूक के इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है।


गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी मारे जा रहे हैं। आजाद ने कहा कि केरल और राजस्थान में भी ऐसा हो रहा है और पूरे देश में ही माहौल बहुत खराब है। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के हुरिर्यत कान्फ्रेंस के नेताओं से मिलने की बात पर आजाद ने कहा, मैं नहीं जानता कि उन्हें किस ने अधिकृत किया है। कुछ लोग हैं जो मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News