आज असम दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 12:46 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के रूप में कामकाज संभालने के तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे और वहां देश के सबसे लंबे पुल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें वह अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर बोल सकते हैं। उन्होंने वीरवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं आज असम में रहूंगा और कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं असम की जनता से बातचीत करने के इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।’’ 

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वह असम में एम्स और एक कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 9.15 किलोमीटर लंबे ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच यात्रा का समय छह घंटे से कम होकर एक घंटा रह जाएगा। मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर बधाई भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News