PM माेदी पर उठाए सवाल, ताे अनुराग कश्यप काे मिला करारा जवाब!

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 12:03 PM (IST)

मुंबईः फिल्मकार अनुराग कश्यप ने पाकिस्तानी कलाकारों से सजी हुई फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में मोदी को घेरते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए।

फिल्म पर लटकी तलवार
उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में न दिखाने के भारतीय सिनेमा मालिक प्रदर्शक संघ (सी.ओ.ई.ए.आई.) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं।  

PM माेदी पर उठाए सवाल
कश्यप ने कहा कि अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके फिल्मकार ही रोक का सामना क्यों करें। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘नरेंद्र मोदी सर, आपने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए (पिछले साल) 25 दिसम्बर को किए गए अपने दौरे को लेकर अब तक माफी नहीं मांगी। उसी समय करण जौहर भी अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। क्यों?’’

अशोक पंडित का जवाब
अनुराग कश्यप के इन्हीं ट्वीट्स पर उन्हें अशोक पंडित ने जवाब दिया। अशोक पंडित ने ट्विटर पर ही लिखा, ‘मैं आपकी कुंठा और अवसाद को समझ सकता हूं क्योंकि आपने तो नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में नहीं देखने के लिए एक मेमोरेंडम भी साइन किया था।’ पंडित ने लिखा, ‘पाक एक्टर्स और भारत में उनके गॉड फादर्स पर एक आम आदमी की प्रतिक्रिया पाक अभिनेताओं की चुप्पी पर है।’ उन्होंने लिखा, ‘मुझे हैरानी होगी, अगर आपको उरी हमले की निंदा का वक्त मिल जाए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News