PM मोदी ने तमिलनाडु में किया कलाम स्मारक का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी बरसी पर अाज रामेश्वरम में स्मारक का उद्घाटन किया। पीएम ने यहां डॉ. कलाम की मूर्ति का अनावरण भी किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएमआे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निर्माण पी करमबू में डीआरडीआे ने किया है। 
PunjabKesari
बयान में कहा गया कि मोदी कई अन्य कार्यक्रमाें में भी शिरकत करेंगे। वह एक प्रदर्शनी बस 'कलाम संदेश वाहिनी' को रवाना करेंगे, जाे देश के अनेक राज्यों से होते हुए 15 अक्तूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। कलाम की जयंती 15 अक्तूबर को है। इसके बाद मोदी एक जनसभा के लिए पंडपम जाएंगे। 
PunjabKesari
इसके अलावा पीएम माेदी ने डॉ. कलाम के परिवार से भी मुलाकात की। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News