ITBP के जवानों के साथ चीनी बॉर्डर पर दिवाली मनाएंगे PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को फिर से केदारनाथ बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ के कपाट बंद होने के मौके पर पीएम मोदी वहां मौजूद रहेंगे। बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री मई में केदारनाथ गए थे और बाबा का रुद्राभिषेक किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ चीनी सीमा पर दिवाली मनाएंगे। हालांकि पीएम के केदार दौरे का शेड्यूल अभी निश्चित नहीं हुआ है।
PunjabKesari
पीएम केदारनाथ बाबा के दर्शन के बाद इस धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर बने घाट और मंदिर की सुरक्षा के लिए बनी सुरक्षा दीवार और मंदिर तक जाने के रास्ते का उद्घाटन करेंगे। मोदी के इन प्रोजेक्टों में मंदिर की वह दीवार भी शामिल है जिसने 2013 में मंदिर को आई आपदा से बचाया था। इससे पहले मोदी केदारनाथ के कपाट खुलने पर दर्शन के लिए गए थे और इस बार वह कपाट बंद होने के समय पर मंदिर जा रहे हैं। मोदी भगवान शिव के भक्त माने जाते हैं। उन्होंने गुजरात में कई कैंपेन की शुरुआत और अंत सोमनाथ मंदिर से किया है। पीएम बनने के बाद मोदी हर बार सैनिकों के साथ दीपावली का त्योहार मनाते आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News