PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- कोविंद होंगे असाधारण राष्ट्रपति

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 06:16 PM (IST)


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामनाथ कोविन्द एक असाधारण राष्ट्रपति होंगे और गरीबों, दलितों तथा वंचितों के लिए लगातार एक मजबूत आवाज बने रहेंगे। प्रधानमंत्री की टिप्पणी भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में कोविन्द का नाम घोषित किए जाने के चंद घंटे बाद आई। मोदी ने ट्वीट किया कि मुझे पूरा विश्वास है कि रामनाथ कोविन्द एक असाधारण राष्ट्रपति होंगे और गरीबों, दलितों तथा वंचितों के लिए लगातार एक मजबूत आवाज बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधि क्षेत्र की उत्कृष्ट पृष्ठभूमि के साथ कोविन्द को संविधान की जानकारी और समझ से राष्ट्र को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में रेखांकित किया कि किसान पुत्र कोविन्द साधारण पृष्ठभमि से हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने जनसेवाऔर गरीबों तथा वंचितों के लिए काम किया। कोविन्द कानपुर से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश से 2 बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के वकील के रूप में भी प्रैक्टिस की है।


नीतीश ने की कोविंद से मुलाकात 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर कोविंद से मुलाकात की। हालांकि, उनकी पार्टी के उन्हें समर्थन दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों पर आगे भी बातचीत होगी। मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा किबिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद जी अब राष्ट्रपति पद के घोषित उम्मीदवार हैं। प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया। यह प्रसन्नता की बात है कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News