दिवाली से पहले PM मोदी का गरीबों को बड़ा तोहफा, 'सौभाग्य' योजना का शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना -सौभाग्य’ का आज यहां शुभारंभ किया।  इसके तहत सरकार की 31 मार्च 2019 तक हर घर का विद्युतिकरण करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में तेल एंव प्राकृतिक गैस निगम के नए परिसर ‘दीनदयाल ऊर्जा भवन’ का उद्घाटन करने के बाद इस योजना की शुरुआत की।  

सौभाग्य योजना के तहत सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा। जो गरीब परिवार इस जनगणना में शामिल नहीं किए जा सके है उन्हें 500 रुपए के भुगतान पर बिजली कनेक्शन मिलेगा। उन्हें इस राशि का भुगतान दस मासिक किस्तों में करना होगा।  इस योजना पर कुल 16320 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसमें से बजटीय सहायता 12320 करोड़ रुपए होगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यों को 60 प्रतिशत केंद्रीय सहायता मिलेगी। विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए यह राशि 85 प्रतिशत होगी। इसमें सामान्य राज्यों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तथा विशेष श्रेणी के राज्यों के 5 प्रतिशत होगी। 

क्या होगा आपको फायदा?
-इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण होगा।
-इसके तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिलेगी। 
-इस योजना पर16, 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें बजटीय सहायता 12, 320 करोड़ रुपए है। 
-जहां बिजली नहीं जा सकती वहां दिया जाएगा ‘सौलर पैक’।
-5 LED लाइटें,एक DC  पंखा,एक DC पावर प्लग और पांच वर्ष तक इसकी मुरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी।
-बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में लगेगा कैंप।
-योजना से गांव में रोजगार के मौके बढ़ेंगे।
-गरीबों को 10 किश्तों में देना होगा पैसा।
-बिजली बिल के लिए स्मार्ट और पेड मीटर लगेगा।
-योजना के तहत बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,ओडिशा,झारखंड,जम्मू कश्मीर,राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों पर खास ध्यान दिया जाएगा। -
-इससे पर्यावरण की स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधरेगी। 
-मोबाइल,रेडिया और टेलीविजन के माध्यम से केनेक्टीविटी बढ़ेगी। 
-आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरो में वृद्धि होगी और विशेष रूप से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा। 
- योजना से जुडऩे के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा और इसी ऐप के जरिए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News