सशस्त्र सेना ध्वज दिवसः केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अधिकारियों से मिले PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः सशस्त्र सेना ध्वज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने भी पीएम मोदी की जैकेट पर सेना ध्वज लगाया। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना ध्वज दिवस हर साल 7 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है। खासतौर से भारत की तीनों सेनाओं में यह दिन विशेष रूप से मनाया जाता है।

23 अगस्त 1947 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा समिति ने युद्ध दिग्गजों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला लिया था। समिति ने तय किया कि यह दिन सैनिकों चाहे वो पैदल सेना के जांबाज हो या फिर नेवी व एयरफोर्स के, यह उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करने का दिन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News