ये है PM मोदी की डेली रूटीन, मशीन पर भी करते हैं कसरत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से लेकर बच्चों तक, सबके फेवरेट हैं। हर कोई उनके बार में सबकुछ जानना चाहते हैं कि वे क्या खाते हैं उनका डेली रूटीन क्या है इत्यादि। मोदी के बारे में कहा जाता है कि वे 4 से 5 घंटे सोते हैं। जब मोदी गुजरात के सीएम थे तब भी उनकी दिनचर्या ऐसी ही थी जैसी अब है। तो आइए आपको बताते हैं कि मोदी के पूरे दिन का क्या रूटीन है।

-मोदी रोज सुबह 5 बजे उठते हैं। उठने के बाद वे दिन की पहली चाय लेते हैं। चाय के साथ ही वो किताबें भी पढ़ते हैं।

-चाय पीने के बाद वह अपना मेल चेक करते हैं। जरूरी ईमेल्स का उसी समय जवाब देते है।


-चाय और ईमेल चैक के बाद वे लगभग 1 घंटे तक योग, प्राणायाम और ध्यान लगाने का काम करते हैं।

-योग के बाद वे कुछ समय मशीनी कसरत को भी देते हैं।

-सुबह साढ़े सात बजे तक स्नान और नाश्ता करके तैयार हो जाते हैं। नाश्ते में पीएम को गुजराती व्यंजन ज्यादा पसंद है। कभी पोहा तो कभी भाखड़ी तो कभी खाखड़ा खाना मोदी पसंद करते हैं। मोदी अपने खास रसोइये बद्री द्वारा बनाया खाना ही खाते हैं।

-नाश्ते के टेबल पर ही पीएम अखबार के जरिए देश दुनिया का हाल लेते हैं। जब तक वह नाश्ता करते हैं उनके कर्मचारी जरूरी खबरों को कंपाइल करके उन्हें मेल कर देते हैं जिसे पीएम जरूर देखते हैं।

-नाश्ते के बाद पीएम कुछ जरूरी फोन कॉल्स करते हैं। ये आदत भी उनकी प्रधानमंत्री बनने से पहले की है।

-7:30 बजे के लगभग वे अपने दफ्तर पहुंच जाते हैं जहां उनके पहुंचने से पहले ही उनका स्टाफ जरूरी फाइलों को तैयार कर उनकी टेबल पर रख देता है। इन जरूरी फाइलों को निपटाने के बाद पीएम अपने कर्मचारियों के साथ बैठकें भी करते हैं।

-प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी रोजाना 6 लोगों को मिलने का समय देते हैं। इन लोगों से बातचीत के बीच ही वो अपना दोपहर का लंच भी कर लेते हैं।

- पीएम के लंच का समय दोपहर 1:30 से 2:30 के बीच का होता है। लंच के बाद मोदी आराम करना बिल्कुल पंसद नहीं करते।

-रात करीब 10 बजे वे दफ्तर से अपने आवास के लिए निकल जाते हैं और करीब 10:30 बजे रात का खाना खाने के बाद भी कुछ जरूरी काम निपटाते हैं।

-रात को सोने से पहले तक वे ट्वीटस आदि देखते हैं, कुछ का जवाब देते हैं और फिर किताब पढ़ते हैं।

पिछले 15 सालों से मोदी की ये दिनचर्या चली आ रही है, बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब वह इनमें बदलाव करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News