एक साथ दिखे PM मोदी और आडवाणी, राष्ट्रपति पद को लेकर चर्चा शुरू

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी एक साथ दिखाई दिए। इस दौरान दोनों के बीच राष्ट्रपति मुद्दे के लेकर बातचीत हुई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई 2017 में समाप्त होगा। इसी के साथ नए राष्ट्रपति की तलाश भी तेज होती नजर आ रही है। भारत के इस सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से राष्ट्रपति पद की रेस में भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी सबसे आगे हैं।


वे इस पद की सभी योग्यताओं को पूर्ण करते हैं। उनके राष्ट्रपति न बनने की एक वजह यह हो सकती है कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही आडवाणी, पीएम मोदी के खिलाफ नजर आए हैं, जिससे ये माना जा सकता है कि संघ और पार्टी के नेता उन्हें राष्ट्रपति न बनाना चाहें। पद्म पुरस्कार समारोह में दोनों के एक साथ दिखने से अटकलें लगाई जा रही है कि आडवाणी अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। इस रेस में आडवाणी के साथ और भी कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें से सुषमा स्वराज, मोहन भागवत, अमिताभ बच्चन मुख्य हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News