प्रणव के सम्मान में पीएम मोदी ने दिया रात्रिभोज

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में विदाई भोज का आयोजन किया। पीएम मोदी ने राजधानी के हैदराबाद हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया।

रात्रिभोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने प्रणव मुखर्जी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। बाद में निवर्तमान राष्ट्रपति ने अतिथि पुस्तिका (विजिटर्स बुक) में हस्ताक्षर भी किया।

सेना प्रमुखों की समिति ने भी सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर के सम्मान में शुक्रवार को विदाई भोज का आयोजन किया था, जिसमें उप राष्ट्रपति महोम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री अरूण जेटली, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भांबरे, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में मुखर्जी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News