PM के इसराईल दौरे दौरान हो सकते हैं बड़े रक्षा करार

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी इसराईल दौरे के दौरान भारतीय नौसेना के लिए वायु रक्षा प्रणाली की खरीद समेत कई बड़े रक्षा सौदे हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इसराईल यात्रा होगी। प्रधानमंत्री की जुलाई में संभावित इस यात्रा के बारे में इसराईली राजदूत डेनियल कैरमन ने कहा कि यह एक ‘बड़ी’ यात्रा होगी जो विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच के सहयोग की गहराई को दर्शाएगी।

ऐसी संभावना है कि नौसेना के लिए बराक-8 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद का सौदा और भारतीय नौसेना के लिए स्पाइक टैंक-रोधी मिसाइलों की खरीद का सौदा मोदी की तेल अवीव यात्रा के दौरान किया जा सकता है। डेनियल कैरमन ने कहा, ‘‘भारत और इसराईल के संबंध पर्याप्त तौर पर बड़े हैं। यदि यह यात्रा होती है तो यह बेहद अहम रहेगी।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News