स्मार्ट विलेज को साकार करने में ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभाएं: सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 09:51 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालयों द्वारा गांवों को गोद लेने से स्मार्ट विलेज की कल्पना को साकार किया जा रहा हैं इसमें ग्रामीण सक्रियता से भागीदारी निभाकर अपनी भूमिका निभाऐं। सिंह वीरवार को कोटा में कोटा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गांव डूगरज्या के ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि गांवों में भारत की आत्मा निवास करती है, गांवों को शौचमुक्त, शराब, जुआं एवं वाद मुक्त तथा शिक्षा एवं जैविक खाद युक्त बनाकर वैभव लौटाया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि बालिकाओं को अवश्य शिक्षा दिलाएं। गांवों को खुशहाल बनाने के लिए युवाओं को नशे से दूर रखें। उन्होंने कमल सरोवर में लंबे समय से जारी रामायण पठन की भी जानकारी लेकर पिछले दिनों की गई यात्रा की यादों को ताजा किया तथा इसी प्रकार समाज सुधार की पहल करने की भी बात कही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News