सोमवार से रोजाना तय होंगे पेट्रोल - डीजल के दाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के पांच शहरों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार से राजाना तय होंगे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ ,जमशेदपुर , पुड्डुचेरी ,उदयपुर और विशाखापत्तनम को रखा गया है। 

उसने बताया कि चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश : 67. 65 रुपए और 57. 74 रुपए होगें। इसी प्रकार पेट्रोल की कीमत जमशेदपुर में 69.33,पुड्डुचेरी में 66. 02, उदयपुर में 70.57 और विशाखापत्तनम में 72.68 रुपए होगी। इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 60.26, 58.68, 61.23 और 62.81 रुपए होगें। सोमवार से इन शहरों में दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दाम हर दिन आधी रात से पहले अगले दिन के लिए तय किए जाएंगे और ये इंडियन ऑयल की वेेबसाइट साइट पर उपलब्ध होगें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News