पीडीपी-भाजपा सुनियोजित तरीके से जम्मूृ-कश्मीर का विशेष दर्जा घटा रही है : फारूक

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:10 PM (IST)

श्रीनगर : सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को सुनियोजित ढंग से घटाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए विपक्षी नैशनल कांफ्रेंस (नैकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी तत्वों की साजिश को नाकाम करने के लिए एकीकृत मोर्चे का आहवान किया। पूर्व मुख्यमंत्राी ने यहां नैकां मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीपी जम्मू कश्मीर की अनूठी पहचान को कुचलने और समय की कसौटी पर जांचे परखे इसके धर्मनिरपेक्ष स्वभाव को मिटाने के लिए आरएसएस के ध्वजवाहकों के साथ हो गई।


यह उल्लेख करते हुए कि केवल समावेश की भावना जम्मू कश्मीर की मौजूदा उथल-पुथल और राजनीतिक अस्थिरता को दूर कर सकती है, अब्दुल्ला ने दावा किया कि राज्य सरकार व्यवस्थित तरीके से राज्य के विशेष दर्जे को घटा रही है।  श्रीनगर लोकसभा क्षेत्रा के उपचुनाव के लिए अपना चुनावी प्रचार तेज करते हुए अब्दुल्ला ने लोगों को बांटने के प्रयासों, अविश्वास पैदा करने और समाज के विभिन्न तबकों में नफरत फैलाने और कश्मीर के लोगों के अपमान और हर दिन उनकी प्रताडऩा के बारे में आगाह किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News