राजोरी पुंछ के लिए शुरू हुआ हैलीकाप्टर तो खुशी से खिल गये चेहरे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 08:08 PM (IST)

जम्मू: राजोरी पुंछ के लोगों की हवाई सेवा की मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है।  अब राजौरी से जम्मू जाने के लिए लोगो को चार घन्टे नहीं बल्कि सिर्फ 20 मिन्ट का सफ र तय करना होगा जिस के लिए यात्री को दो हज़ार एक तरफ किराया देना होगा। पिछले दिनों ट्रायल के बाद अब हवाई सेवा को राजोरी पूँछ में आज से शुरु कर दिया गया। राजोरी पूँछ में हफ्ते में दो दिन हवाई सेवा शुरु होगी। शुरुआत में सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को यह सेवा चलेगी। जम्मू-राजौरी हवाई सेवा 90 के दशक में भी चलती थी, लेकिन आतंकवाद के कारण हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था। हालात में सुधार आने के बाद अब एक बार फिर से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है।

हर सोमवार व शनिवार को जम्मू से राजोरी पवन हंस का चापर पांच यात्रियों को लेकर आएगा और यहां से पांच यात्रियों को जम्मू ले जाएगा। हवाई यात्रा करने वाले को दो हजार रुपए का किराया एक तरफ का अदा करना होगा। यात्रियों की मांग को देखते हुए इस सेवा को हर दिन के लिए भी शुरु किया जा सकता है। वहीं आज इस सेवा के शुरु होने से लोगो में भी ख़ुशी की लहर है। नेताओ ने भी शहर के लोगो को इस सेवा के शुरु होने पर मुबारक दी है । अब राजोरी पूँछ जिले के लोग रेल सेवा का इंतजार कर रहे है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News