जम्मू-कश्मीर में प्लास्टिक की कम घातक गोलियों का इस्तेमाल होगा : सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 04:25 PM (IST)

नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए प्लास्टिक की कम घातक गोलियों का इस्तेमाल किया जाएगा। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए प्लास्टिक की कम घातक गोलियों का इस्तेमाल किया जाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त किया है और इसे लेकर कश्मीर के लोगों की बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News