आतंकियों के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बंद कर दी दुकानें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 06:13 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर के पालहलन क्षेत्र में उग्रवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बंद का पालन किया। सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुझाहीदीन के दो आतंकी मारे गये थे। मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के जाछलदारा में हुई थी। रिपोर्ट मिली है कि क्षेत्र में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए जबकि सडक़ों से गाडिय़ां भी नदारद दिखीं।
मृतक आतंकियों की पहचान आशिक अहमद भट्ट निवासी पालहालन पट्टन और तोइब मजीद मीर निवासी बराथ कलान सोपोर के रूप में हुई है। हजारों लोग आज पालहालन क्षेत्र में जमा हुए है और उन्होंने उग्रवादियों के नमाजे जनाजा में भाग लिया। गौरतलब है कि सोमवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शव लोगों को सौंप दिये थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News