पाकिस्तान ने बढ़ाई एलओसी पर सैनिकों की संख्या, टैंकों की तैनाती

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 02:20 PM (IST)

कश्मीर : भारतीय सेना द्वारा नौशेरा में पाकिस्तान की चौकियां तबाह किए जाने के बाद सीमा पार से एलओसी पर हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने एलओसी पर पेट्रोलिंग तो बंद कर दी है, लेकिन अग्रिम पोस्टों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा टैंक भी तैनात किए हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक सियाचिन में भारतीय सेना को उलझाकर पाकिस्तान एलओसी पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। सियाचिन में भारतीय सेना मजबूत स्थिति में है। भारतीय सेना के लगभग 10 हजार जवान आधुनिक हथियारों से लैस हैं। पाकिस्तान सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी एलओसी पर हलचल तेज की थी, लेकिन वह महज दिखावा ही साबित हुई थी।

 


पाकिस्तानी गतिविधियों पर भारत की है पूरी नजर
सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की हर हरकत पर भारतीय सेना द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। इजरायली उपकरणों की मदद से पाकिस्तान सेना की तैयारियों को देखा जा सकता है। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित उपकरण भी एलओसी पर लगाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News