बौखलाया पाक फिर बोला-किसी गलतफहमी में न रहे भारत

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 11:14 AM (IST)

इस्लामाबाद: पहले ही अमरीका के दबाव से बौखलाया पाकिस्तान अब भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा हाल में की गई टिप्पणी  कि भारतीय सेना पाकिस्तान के ‘‘परमाणु हथियारों के झांसे’’ का जवाब देने के लिए किसी भी  को सीमा पार करने  के लिए तैयार है, के बाद और तिलमिला गया है।  विपिन रावत के बयान पर भड़के पाक  विदेश मंत्री मोहम्मद फैजल ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि भारत किसी गलतफहमी में न रहे और पाक को कमतर न आंके।

उन्होंने कहा कि भारत समझ ले कि पाक की ताकत को लेकर किसी धोखे में न रहे और पाक अपनी सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम  है । इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बिपिन रावत की टिप्पणी के बाद  कहा कि अगर वे हमारा संकल्प देखना चाहते हैं तो कोशिशें कर खुद देख लें।’’  पाकिस्तान के पास खासतौर पर पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए विश्वसनीय परमाणु क्षमता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News