पाकिस्तान को PoK और गिलगित-बाल्टिस्तान खाली करना ही होगा: भारत

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर जारी तनाव के बीच भारत ने साफ कहा है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है, जाे उसे खाली करना ही होगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की मांग है कि पाकिस्तान इन इलाकों को खाली कर दे। आज अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर को लेकर कोई विवाद है तो वह सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा है। उसे किस तरह पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त करा कर भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा बनाया जाए सिर्फ यही एक मुद्दा है। उन्हाेंने कहा कि इस बारे में कई वर्षों से भारत की स्थिति बेहद स्पष्ट रही है और साल 1994 में संसद में एक प्रस्ताव पास किया गया था, जिसका सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था। 

भारत की यह तीखी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर विवाद पर प्रस्तावना का समर्थन करते हुए कहा कि यह कश्मीरियों की अपेक्षा के अनुरूप होना चाहिए। यानी, कश्मीर विवाद का समाधान वहां के लोगों के मुताबिक ही किया जाना चाहिए। बासित ने यह बात पाकिस्तान दिवस के मौके पर दिल्ली उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News