हम जम्मू कश्मीर से उग्रवाद का सफाया करके रहेंगे : निर्मल सिंह

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 12:14 PM (IST)

पुंछ : जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम डा निर्मल सिंह ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर से उग्रवाद का सफाया करके ही रहेंगे इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार वचनबद्ध है। डा सिंह पुंछ नगर स्थित अदालत प्रांगण में आतंकियों द्वारा शहीद किए गए सैशन जज विजय फूल की 17वीं बरसी के अवसर पर उनकी प्रतिमां का अनवारण करने के लिए बतौर मुख्य आतिथी पहुंचे हुए थे।  उन्होने शहीद जज की प्रतिमां का अनवारण कर उन्हें श्रदांजली अर्पित की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उग्रवाद ने राज्य में बेशकीमती जानों को हमसे जुदा किया है जिनका पूरे समाज को नुकसान हुआ है।


डा सिंह ने कहा कि हमारी पुलिस और सुरक्षाबल कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने में लगे हैं। राज्य एंव केन्द्र सराकर यहां उग्रवाद रूपी राक्षस का सफाया करके ही दम लेंगे।उन्होने कहा कि कश्मीर में अब हालात बदल रहे हैं जहां स्थानिय गुमराह युवकों को उनके मां बाप,दोस्त और रिश्तेदार मुख्यधारा में लोटने के लिए अपील कर रहे हैं, यह एक अच्छा संकेत है और हमें जो लोग शांती पंसद करते हैं उन्हें मजबूत करना होगा। निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक उग्रवादी देश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पाल रहा है और उसी का ग्रास भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक बात पाकिस्तान की हरकतों की  है तो उसे उसी क्रम में जवाब दिया जा रहा है और दिया जाता रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News